आरआई, पटवारी सहित सात आरोपियों पर जुर्म दर्ज
कोरबा 15 फरवरी (आरएनएस)। नेशनल हाइवे के लिए अधिग्रहित भूमि के मूल स्वामियों के बदले दूसरे लोगों को भू.स्वामी बताने वाले आरआई, हल्का पटवारी, महिला सरपंच सहित 7 लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध हुआ है।कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुतर्रा निवासी तिहारूराम गोंड़ व अन्य की जमीन को राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु अधिग्रहित किया गया है। हल्का पटवारी सुतर्रा जितेन्द्र पटेल, राजस्व निरीक्षक जवाहरलाल मार्को के द्वारा सुतर्रा की सरपंच कौशिल्या बाई, सरपंच पति चतुर सिंह, बलदेव सिंह, बलवान सिंह, विक्रम सिंह से सांठ.गांठ कर इनकी जमीन को आरोपियों के नाम पर तब्दील कर कूटरचित प्रतिवेदन शासन को दिया गया। पीडि़तों ने इस संबंध में शिकायत कटघोरा थानाए पुलिस अधीक्षक के समक्ष की किंतु कोई कार्यवाही न होने पर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष परिवाद पेश किया। न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश उपरांत कटघोरा पुलिस ने आरआई, पटवारी सहित सातों आरोपियों पर धारा 420ए 467ए 468ए 471ए 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।