July 14, 2017
(रायपुर) शहर में युका-एनएसयूआई की बाइक रैली से लोग दहशत में रहे
रायपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। शहर में आज युकां व एनएसयूआई ने मोटरसायकल रैली निकाली। 100 से अधिक दोपहिया वाहनें एक साथ निकालते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा भारी शोर मचाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते रहे, जिससे सड़क पर चल रहे आम लोगों में दहशत का माहौल रहा।