भारत मुख्य निर्वाचन आयुक्त रावत दो दिवसीय छग प्रवास पर आज आएंगे
रायपुर, 30 अगस्त (आरएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 31 अगस्त को रायपुर पहुचेंगे।
ज्ञात हो कि मुख्य आयुक्त श्री रावत पहले 30 अगस्त को प्रदेश प्रवास पर आने वाले थे लेकिन मध्यप्रदेश दौरे के कारण उनका छग दौरा एक दिन के लिए आगे बढ़ गया। श्री रावत अब 31 को रायपुर पहुचेंगे। श्री रावत के साथ आयोग के अन्य अधिकारीगण भी आ रहे है। आयोग के प्रस्तावित दौरे के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर आयोग की टीम जिले के कलेक्टर और एसपी समेत जिला पंचायत सीईओ के साथ बैठक करेगी। इसके अलावा प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों के अफसरों और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। निर्वाचन तैयारियों को लेकर दोनों बैठकों के बाद राजीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। इन बैठकों के पश्चात श्री रावत की टीम यहां की मीडिया से भी बातचीत कर बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दे सकते है।