मुख्यमंत्री ने लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के 23 किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका का किया वितरण

 रायपुर, 26 जनवरी (आरएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिला के लोहण्डीगुड़ा तहसील में उद्योग स्थापना के लिए लगभग दसबारह वर्ष पूर्व अधिग्रहित भूमि को वापस करने के शासन के निर्णय से लाभान्वित 23 किसानों को भूअधिकार पुस्तिका का वितरण किया गया।    उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में टाटा इस्पात सयंत्र के लिए फरवरी 2008 और दिसम्बर 2008 में बस्तर जिले के 10 ग्रामों बड़ांजी, बड़ेपरोदा, बेलर, बेलियापाल, छिन्दगांव, दाबपाल, धुरागांव, कुम्हली, टाकरागुड़ा एवं सिरिसगुड़ा के 17 सौ से अधिक किसानों की 1764 हेक्टेयऱ भूमि अधिग्रहित की गई थी, लेकिन कंपनी द्वारा वहां उद्योग की स्थापना नहीं की गई और वर्ष 2016 में कंपनी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर उद्योग लगाने में अपनी असमर्थता जताई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक में इन किसानों की अधिग्रहित जमीन वापस करने का निर्णय लिया गया। किसान किताब के रूप में भूअधिकार पुस्तिका का प्राप्त करते हुए इन किसानों ने अपनी वर्षो पुरानी जमीन वापस दिलाने के लिए राज्य शासन द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके प्रति कोटिशः आभार व्यक्त किया।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »