December 26, 2018
जशपुर के नए कलेक्टर क्षीरसागर ने किया पदभार ग्रहण
जशपुर, 26 दिसंबर (आरएनएस)। जशपुर के नए कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री क्षीरसागर वर्ष 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं। इसके पूर्व वे रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रह चुके हैं। आज कलेक्टोरेट पहुंचकर उन्होंने यहां के नए जिलाधीश के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने मातहत अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यालय का निरीक्षण भी किया।