मेरे प्रकरण में झूठ बोल रहे हैं भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव : मांगीलाल अग्रवाल
रायपुर, 18 जून (आरएनएस)। मांगीलाल अग्रवाल के प्रकरण में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा दबाव बनाए जाने के बयान पर खुाद मांगीलाल ने इसका खंडन कर दिया है, उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जबरदस्ती राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है।
मांगीलाल अग्रवाल द्वारा प्रेषित पत्र व उनके द्वारा जारी वीडियो में उन्होंने इस बात का खंडन किया है। अपने बयान में श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके प्रकरण में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही की है, उससे वे बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने स्वयं से मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई है। उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा नेता और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्होंने अपना बयान दबाव में दिया है, जबकि यह पूरी तरह से झूठ है। श्री श्रीवास्तव उनके प्रकरण में राजनीतिक रोटियां सेंकने के फिराक में है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके प्रकरण को किसी भी संगठन व राजनीतिक दल द्वारा राजनीतिकरण न किया जाए। उन्होंने कहा कि संजय श्रीवास्तव ने जो बयान दिया है, वह मनगढं़त व झूठा है।