बस्तर संभाग में 4 वर्षों में सुरक्षा बल के 207 जवान शहीद, 214 आम नागरिकों की मौत-गृहमंत्री

रायपुर, 20 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग में  पिछले चार वर्षों में नक्सली हमलों में सुरक्षा बल के 207 जवान शहीद तथा 214 आम नागरिक मारे गए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी है।

प्रश्रकाल में भाजपा सदस्य भीमा मंडावी ने बस्तर संभाग में नक्सली हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा का मामला उठाया। उन्होंने मंत्री से जानना चाहा कि वर्ष 2014-15 से लेकर 2017-18 की अवधि तक बस्तर संभाग क्षेत्र में नक्सली हमलों में कितने सुरक्षा बल के जवान शहीद एवं कितने आम नागरिकों की मौत हुई है तथा शहीद जवानों व मृतकों के परिजनों को कौन-कौन सा मुआवजा राशि दी गई। इसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि उक्त अवधि में सुरक्षा बल के कुल 207 जवान शहीद तथा 214 आम नागरिकों की मौतें हुई है। गृहमंत्री ने बताया कि शहीद जवानों के परिजनों को विशेष अनुग्रह राशि के रूप में 15 लाख रूपये, विशेष बीमा राशि का 25 लाख रूपये, समूह बीमा योजना का 3 लाख रूपये, शहीद सम्मान निधि से 5 लाख रूपये एवं परोपकार निधि से 2 लाख रूपये तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों के परिजनों को छग पुर्नवास कार्ययोजना के तहत 5 लाख रूपये मुआवजा दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »