मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बस्तर संभाग के दौरे पर
रायपुर, 29 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बस्तर जिले के प्रवासस पर रहेंगे। इस दौरान वे बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के साथ ही कलेक्टर और एसपी कान्फे्रंस में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम श्री बघेल कल सुबह 10 बजे भिलाई-3 हेलीपेड से कांकेर के लिए रवाना होंगे। कांकेर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे सुबह 11 बजे जगदलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 11.25 बजे वे जगदलपुर पहुंचेंगे और 11.30 बजे वे बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक कलेंगे। दोपहर 12.30 बजे से बस्तर संभाग के समस्त कलेक्टर और एसपी कान्फे्रंस में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे वे वन अधिकार पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक वे सर्किट हाउस में नक्सल प्रभावित प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे तथा जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
दिनेश सोनी