August 10, 2018
डेंगू की चपेट में आने से बैकुंठपुर की छात्रा की हुई मौत
रायपुर/कोरिया, 10 अगस्त (आरएनएस)। प्रदेश के भिलाई शहर में इन दिनों लगातार बढ़ रहे डेंगू के कारण शहर में दस लोगों की मौतें हो चुकी है। वहीं शहर के विभिन्न अस्पतालों में सैकड़ों मरीज डेंगू की दंश से अछूते नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सरगुजा संभाग के बैकुंठपुर इलाके से डेंगू की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत की खबर प्रकाश में आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर के खरवत इलाके के 11वीं कक्षा की छात्रा श्वेता की तबियत अचानक खराब हुई थी जिसे उपचार के लिए राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
गौरतलब हो कि भिलाई के बाद डेंगू के बढ़ते आंकड़ों से प्रदेश के विभिन्न जिले में कई मामले उजागर हो रहे हैं।