राज्य के कुछ स्थानों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
रायपुर, 24 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागों में परिवर्तन नहीं हुए।
प्रदेश के बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में सामान्य से अधिक और शेष में संभागों में सामान्य रहे. वहीं प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की सांभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान और उससे लगे उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित चिह्नित निम्न दाब का केंद्र, शिवपुरी, बांदा, पटना, बंकोरा, डायमंड हार्बर और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
त्रिपाठी