नक्सल प्रभावित इलाकों में 60 पोटा केबिन में पढ़ रहे 30 हजार विद्यार्थी : केदार कश्यप
रायपुर, 01 दिसम्बर (आरएनएस)। राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए प्राधिकरण गठन कर विकास कार्य करने वाला छत्तीसगढ़ देशभर में एकलौता राज्य है। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में 60 पोटा केबिन के माध्यम से करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था की गई है, जिसकी सराहना भारत सरकार द्वारा भी की गई।
उक्त जानकारी आज एक प्रेसवार्ता में राज्य के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकासविभाग के मंत्री केदार कश्यप ने दी। विगत 14 सालों में हुए अनेक विकास कार्यों की संक्षिप्त-महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए श्री कश्यप ने बताया कि राज्य के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में विकास के अनेक काम हुए हैं। जिन ग्रामों में इनकी आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, वहां उनके लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई है।