January 11, 2019
नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से मवेशी की मौत
बीजापुर, 11 जनवरी (आरएनएस)। नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है, जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया था आईईडी । जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था ,किन्तु इस आईईडी के चपेट मवेशी के आने से मवेशी की मौत हो गई है । जवान अक्सर इस मार्ग पर गश्त सर्चिंग में निकलते रहते हैं, जिन्हें निशाना बनाने के लिए इस आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था ।