झीरम कांड की होगी एसआईटी से जांच : भूपेश बघेल

रायपुर, 16 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल का नाम फाइनल होने के बाद आज कांग्रेस विधायक दल के साथ भूपेश बघेल राजभवन पहुंचे और विधायकों के लिखित समर्थन व हस्ताक्षर वाला पत्र प्रस्तुत करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया।
दोपहर करीब 3 बजे भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकगण राजीव भवन से सीधे राजभवन पहुंचे। यहां भूपेश बघेल ने विधायकों के समर्थन वाला पत्र राजभवन में प्रस्तुत करते हुए राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के लिए जो घोषणा पत्र में कही है, नौजवानों के लिए, महिलाओं के लिए व्यापारियों के लिए जो बातें कही हैं, वो पूरा करेंगे। हमने ऋण माफी की बात, समर्थन मूल्य 2500 करने की बात कही थी, इसे पूरा करेंगे। श्री बघेल ने पार्टी आलाकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने सभी विधायकों के साथ राज्य के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने की बात दोहराई। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस के अधिकांश राष्ट्रीय नेता कल शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। नक्सलवाद के खात्मे के सवाल पर श्री बघेल ने कहा कि यह गंभीर समस्या है और नक्सलवादियों के पैर जमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि माओवाद के खिलाफ सभी का विश्वास लेकर सख्ती से कदम उठाएंगे। झीरम के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक अपराधिक षडय़ंत्र के तहत घटना होने का आरोप वे पूर्व में लगा चुके हैं, इसके लिए एसआईटी का गठन का घटना की पुन: जांच कराए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में पार्टी को मजबूत किया है आगे भी सामूहिक नेतृत्व व सलाह लेकर काम किया जाएगा। कैबिनेट गठन पर उन्होंने कहा कि अभी वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »