निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायत पर तीन आबकारी उप-निरीक्षक निलंबित
रायपुर, 2 अप्रैल (आरएनएस)। देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा के विक्रय की शिकायत पर आबकारी आयुक्त द्वारा रायपुर, दुर्ग और सरगुजा जिले के तीन आबकारी उप-निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। आबकारी आयुक्त द्वारा निलंबन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत की गई है।
कार्यालय आबकारी आयुक्त से जारी आदेश अनुसार उपायुक्त आबकारी कार्यालय जिला रायपुर के आबकारी उप-निरीक्षक श्री अल्ताफ खान, कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला-दुर्ग के आबकारी उप-निरीक्षक श्री निधीष कोष्ठी और कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सरगुजा के आबकारी उप-निरीक्षक श्री रंजीत गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन आबकारी उप-निरीक्षकों के प्रभार क्षेत्र की मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।