March 29, 2018
रायफल सफाई के दौरान जवान को लगी गोली, गम्भीर अवस्था मे रायपुर रिफर
राजनांदगांव, 29 मार्च (आरएनएस)। राजनांदगांव में रायफल की गोली चलने से एक जवान बूरी तरह से जख्मी हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब जवान रायफल की सफाई कर रहा था। रायफल से निकली गोली, सीधे जवान के पेट में आ धंसी, जिसे गंभीर हालत में अब रायपुर रेफर किया जा रहा है। घायल जवान का नाम ईश्वर साहू बताया जा रहा है।