January 6, 2019
सड़क हादसे में महिला समेत 3 बाईक सवारों की मौत
जगदलपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे मार्ग पर ट्रक की ठोकर से 3 बाईक सवारों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर मुलाकी सोली पंचायत के करनगुड़ा निवासी एक महिला समेत दो युवक बाईक में सवार होकर आवश्यक कार्य से कोंटा जा रहे थे। ग्राम आसिरगुड़ा के निकट बाईक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गयी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दूसरे युवक की कोंटा अस्पताल में उपचार के दौरान सांसें थम गयीं।
००