होटल लेक वीव मरीन ड्राईव में युवती से बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मरीन ड्राइव स्थित होटल लेक वीव में होटल के कर्मचारी ने काम करने वाली युवती से जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक होटल में बावर्ची का कार्य करता है। जबकि पीडि़ता होटल में सफाई कर्मचारी है। पीडि़ता की मां की शिकायत पर थाना तेलीबांधा ने होटल के मालिक व बावर्ची को धारा 376,376 च,34 तहत गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थीया उम्र 25 साल निवासी उद्योग भवन के पास ने शाम 5 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया है। घटना बुधवार के दापेहर 2 बजे से 2.30 बजे के मध्य घटना स्थल होटल में आरोपी सोनु उर्फ सोबन सिंह नेगी(32) निवासी काशीरामनगर ने युवती जो होटल में झाडु पोछा करने गयी थी। आरोपी ने होटल के कमरे में ले जाकर जबरन बलात्कार कर दिया। तभी होटल का मालिक कोणाल पाढलिया (32) निवासी कुम्हारपारा फाफाडीह गंज का आ गया। आरोपी को होटल से भगा कर पीडि़त युवती को घटना के बारे में किसी नहीं करने को कहा ताकि होटल की बदनामी न हो। प्रार्थीया द्वारा घर जाकर घटना की जानकारी मां को देने के बाद आरोपी से मेरी बेटी गर्भवती हो जाएगी तो मैं क्या मुंह दिखाउंगी कहने पर आरोपी सदर ने एक गोली खाने को दिया। पुलिस घटना को लेकर पीडि़ता के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रात लगभग दस बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।