February 11, 2018
पे्रशर बम विस्फोट में एक जवान शहीद
जगदलपुर, 11 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पामेड़ थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम तिप्पापुरम के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया। धमाके में डीआरजी का आरक्षक सोनधर हेमला निवासी गंगालूर शहीद हो गया है। पार्टी के शेष जवान सुरक्षित हैं।