January 6, 2019
आग की चपेट में आकर झुलसी दो युवतियों की मौत
बिलासपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आग की चपेट में आकर झुलसी दो युवतियों की सिम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के लिये भेज दिया है। सिम्स चौकी से मिली जानकारी अनुसार पाली के हिर्री निवासी ज्योति पति सुमित दास 26 वर्ष घर मे आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे इलाज के लिये सिम्स लाया गया। जहां सिम्स के बर्न वार्ड में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही दूसरी घटना में रेखा पति सुनील मनहर 25 वर्ष जोगिदीप सरसींवा निवासी भी आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। जिसे उपचार के लिये सिम्स लाया गया। जहां सिम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के लिये भेज दिया है।
००