February 16, 2021
बसंत पंचमी पर मंदिरों और स्कूलों में की गई विशेष पूजा-अर्चना
रायपुर, 16 फरवरी (आरएनएस)। बसंत पंचमी पर्व पर आज राजधानी रायपुर के मंदिरों से लेकर स्कूलों में भी पूजा-अर्चना किया गया।
शहर के काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आज सुबह बसंत पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। कई मंदिरों में देर शाम को भी विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। कालीबाड़ी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी यहां पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। मंदिरों के अलावा स्कूलों में भी बसंत पंचमी मनाया गया। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में बच्चो की संख्या कम रही, जो बच्चे मौजूद रहे उन्हें भी कोविड नियमों का पालन कराते हुए सरस्वती पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादातर लोग अपने-अपने घर पर ही बसंत पंचमी मनाते हुए पूजा-अर्चना कर रहे है।