March 18, 2018
बंदूक की नोक पर नहीं विकास से बनते हैं डाक्टर, इंजीनियर – डॉ. रमनसिंह
नारायणपुर, 18 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन नारायणपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत धौड़ाई में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शिविर में आमजन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने इशारे-इशारे में कहा कि बंदूक की नोक पर कभी किसी को सफलता नहीं मिलती और न ही कोई नौकरी योग्य बनाया जा सकता है। जिले में हो रहे चौतरफा विकास के कारण आज यहां के बच्चे डाक्टर और इंजीनियर और सरकारी अधिकारी बन रहे हैं।