March 23, 2019
भाजपाई खुद की पार्टी संभाल नहीं पा रहे : भूपेश बघेल
रायपुर, 23 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली से वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा में व्याप्त असंतोष पर ली चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा नेता अपनी पार्टी संभाल नहीं पा रहे हैं, भाजपा में गुटबाजी और असंतोष खुलकर सामने आ गया है।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने कई दिनों की मंथन के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ़ के पांच सीटों के साथ 184 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। भाजपा ने प्रदेश के अपने सभी मौजूदा सांसदों की टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को चुनाव में मौका दिया है। भाजपा आलाकमान के इस निर्णय से एक तरफ जहां मौजूदा सांसदों के साथ-साथ उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं तो वहीं अब इसे कांग्रेस, भाजपा के भीतर मची अफरा-तफरी बता रही है।