एक लाख के ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 17 नवंबर (आरएनएस)। सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर एक लाख के ईनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि एर्राबोर थाने से निरीक्षक संजय खेस के नेतृत्व में जिला बल की टीम नक्सलियों की धरपकड़ के लिए ग्राम कोंगुडम की ओर रवाना हुई थी। इसी बीच गांव में स्थित नाले के पास कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। इलाके की घेराबंदी करके तीन लोगों को पकड़ा गया, जिसमें एक लाख का इनामी जन मिलिशिया कमांडर टूटी भीमा, जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी नागा व विकास कमेटी अध्यक्ष सोढ़ी लच्छा पिता सोढ़ी मुत्ता निवासी पटेलपरा मरईगुड़ा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली आईईडी लगाने व पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »