July 31, 2018
लकड़ी लेने जंगल गई युवतीं की करेंट की चपेट में आने से मौत
कोरबा, 31 जुलाई (आरएनएस)। लकड़ी लेने जंगल गई एक महिला हाइटेंशन लाइन के इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कोरबा के बालको के आसपास की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी मिली है, कि नेहरू नगर निवासी सुनीता बाई 36 वर्ष मोहल्?ले में ही रहने वाली ललिता के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। वह एक लंबी लकड़ी से पेड़ की सूखी डंगाल को तोड़कर गिराना चाह रही थी। इसी बीच लंबी लकड़ी हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई।
लकड़ी गिली होने के कारण सुनीता करंट की चपेट में आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने उसे अस्?पताल ले जाकर उपचार कराने की कोशिश की, लेकिन अस्?पताल पहुंचते ही डॉक्?टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।