कलेक्टर ने हाथी प्रभावित कृषकों से समस्याए सुनी व रोजगार मूलक डबरी का निरीक्षण किया

सूरजपुर , 01 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति ने 29 दिसंबर 2017 को जिले के विकासखण्ड-प्रतापपुर क्षेत्र का भ्रमण कर शक्कर कारखाना-केरता में गन्ना कृषकों से उनकी समस्याए सुनकर आवश्यक दिशा-निर्देश महाप्रबंधक श्री मरकाम को दिये। कृषकों को 02 दिवस के अंदर भुगतान हो रहा है, गन्ना लाने पर प्रवेश में कोई परेशानी तो नही आदि की जानकारी ली गई। उपस्थित कृषकों से उनके विश्रामगृह कक्ष का अवलोकन किया तथा उनके मांग पर कृषक विश्रामगृह में आवश्यक स्वीकृति हेतु तत्काल प्रस्ताव बनाने हेतु जीएम को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत-भरदा व टुकूडांड में हाथी प्रभावित गन्ना कृषको से उनके समस्याए सुनी। परिवहन के व्यवस्था हेतु जीएम/एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिये। कृषकों को समझाईस दिया कि वे निर्धारित तिथि में ही गन्ना लेकर फैक्टरी में जाये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »