November 13, 2019
कोपलवाणी के बच्चे निकले जंगल सफारी की सैर पर
रायपुर 13 नवम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास से कोपलवाणी संस्था के बच्चों की बसों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिये रवाना किया । इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं विधायक श्री कुलदीप जुनेजा उपस्थिति थे। राजधानी रायपुर के सुन्दर नगर स्थित शासन से अनुदान प्राप्त कोपलवाणी संस्था के मूक बधिर एवं मंद बुद्धि श्रेणी के 150 अध्ययनरत बच्चों को आज जंगल सफारी की सैर पर ले जाया गया है। जंगल सफारी की सैर को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।