February 1, 2018
दो आईपीएस के साथ ही पुलिस के 21 जांबाजों को मिलेगा पुलिस वीरता पदक
रायपुर, 25 जनवरी (आरएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो आईपीएस अफसर सहित प्रदेश के 21 जांबाज पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा। इनमें से 10 पुलिस अफ सरों को अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक से और उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 पुलिस अफ सरों व जवानों को सराहणीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया जायेगा। कांकेर के एसपी कन्हैयालाल धु्रव को उनके अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक दिया जायेगा। वहीं, पुलिसिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए आईपीएस शंकर लाल बघेल को सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित दिया जायेगा।