सिंगापुर जाने के लिए टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने 40 लाख का किया धोखाधड़ी
रायपुर,18 अक्टूबर(आरएनएस)। राजधानी में मैग्रेटो मॉल में टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी का ऑफिस खोलकर लोगों को सिंगापुर हवाई यात्रा कराने फर्जी टिकट देकर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामना आया है।
थाना तेलीबांधा में सुरक्षित भव सोसायटी मे चेयरमेन चौबे कालोनी निवासी संदीप धुप्पड़ ने मितान विकेशन के मालिक रवि ओझा के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराया है।
प्रार्थी संदीप धुप्पड़ उम्र 48 साल ने बताया कि घटना 01.04.18 से 17.10.18 के मध्य घटना स्थल कमरा नं. 503 मैग्नेटो माल तेलीबांधा में आरोपी रवि ओझा निवासी रेडिया उतारी पोष्ट पी.एल.ए.कालेज रेडिया पलामु डाल्टेंन गंज झारखण्ड को 50 हजार रू मे सिंगापुर टूर कराने का आफर दिया था। जिसमें गु्रप बनाकर 40 लाख रूपए का भुगतान किया गया। जिसके बाद आरोपी न ही टिकट दिया और नही भ्रमण कराने ले गया जिस पर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।