23 मई को मतगणना : अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
रायपुर, 18 मई (आरएनएस)। लोकसभाा चुनाव का परिणाम 23 मई को देश के सामने आ जाएगा। इधर आम चुनाव के लिए मतदान के पश्चात अब मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य के सभी 27 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को शुक्रवार को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया।
लोकसभा आम निर्वाचन के तहत आगामी 23 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होने वाली मतगणना के लिए राजधानी रायपुर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसके तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने उपस्थित अध्किाारियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जाानकारी दिया। श्री साहू ने उपस्थित अफसरों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब जबकि ईवीएम मशीन से अंतिम चक्र की मतगणना के पश्चात 5 व्हीव्हीपेट मशीनों की पर्चियों की गणना किया जाना है।