February 8, 2018
सिहावा में 16 रेत खदानों में 12 बंद व 4 संचालित
रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विधानसभा में भाजपा सदस्य श्रवण मरकाम के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया है कि सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 21 रेत खदानें घोषित की गई है, जिनमें से 16 रेत खदानें पर्यावरण सम्मति प्राप्त कर स्वीकृत है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उक्त 16 रेत खदानों में करेलीछोटी, सोनेवारा, परेवाडीह, मोहरेगा, डमकाडीह, डुमरपाली, कपालफोड़ी, गाडाडीह(ठे.), अमलीडीह, कुल्हाडीकोट, हतबंध, भीतररास बंद है, जबकि डाभा, सरगी, लडेर एवं बोरसी खदानें संचालित है।