बेटे ने तंत्र क्रि या के लिए मां की चढ़ायी बलि
कोरबा 5 जनवरी (आरएनएस)। जिस मां ने 9 महीने कोख में रखकर अपने बेटे को पैदा किया। वह बेटा इतना निर्दयी और दरिन्दा हो जाएगा यह सपने में न तो उसने और न ही जानने वाले लोगों ने सोचा होगा। सनकी बेटे ने तंत्र क्रि या के लिए मां की बलि चढ़ा दी। हत्या कर उसका खुन पीया, शव के टुकड़े किये और पूजा कर चूल्हे में जला दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत घटना पाली विकासखण्ड के पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा, थाना पाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामाकछार की है। घटना 04 दिन पूर्व 31 दिसंबर की है लेकिन प्रत्यक्षदर्शी महिला ने इसकी सूचना 3 जनवरी को रात लगभग 08 बजे चैतमा पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर को रामकछार निवासी सुमारिन यादव सुबह करीब 10.30 बजे किसी काम से सुमरिया यादव 50 वर्ष के घर गयी थी। वहां का दृश्य देख उसके होश उड़ गये, सुमरिया यादव का पुत्र दिलीप यादव 25 वर्ष आंगन में मां की धारदार हथियार से सिर में मारकर हत्या कर दिया और जमीन पर गिर पड़ी सुमरिया के सिर से बहकर जमीन में फैले खून को पीने लगा। इसके बाद शव को घर के अंदर में ले जाकर उसके टुकड़े किये और पूजा करने के बाद घर के बाहर परछी में चूल्हे में आग लगाकर टुकड़ों में बंटे शव को जला दिया। यह घटना देख सुमारिन यादव घर पहुंची लेकिन किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। उसने पहले अपने घर आकर गांव के एक व्यक्ति को घटना की जानकारी दी। 01 जनवरी को अपने दामाद को दिलीप की हैवानियत के बारे में बताया। दूसरे दिन गांव के पंचों को जानकारी दी और 03 जनवरी की देर शाम चैतमा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसे सुनकर पुलिस कर्मी भी चौक गये। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी कटघोरा संजय मित्तल, पाली थाना प्रभारी एस के मिश्रा, एएसआई मंगतुराम मरकाम व स्टॉप घटनास्थल ग्राम रामाकछार के रीवांदहपारा स्थित मकान पहुंचे।