December 25, 2020
नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दवाईयों सहित अन्य सामग्री बरामद
बीजापुर, 25 दिसंबर(आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत को थाना पामेड़ से जिला बल, एसटीएफ एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी कोमटपल्ली, गादीगुड़ा, धरमावारम की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान गुरूवार देर शाम को ग्राम कोमटपल्ली से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दवाईयां एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।