December 25, 2018
शपथ ग्रहण के बाद सीएम ने शाम को बुलाई कैबिनेट की बैठक
रायपुर, 25 नवंबर (आरएनएस)। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। यह बैठक पहुना में शाम को होगी। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का विस्तार होने के कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। पहुना में आज शाम को होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में संभवत: जमीन से जुड़े अहम मामलों के अलावा कई बड़े फैसले लिये जा सकते हैं। इसमें टाटा की जमीन किसानों को वापस करने के अलावा कुछ मामलों में जांच के आदेश भी दिये जा सकते हैं।