कॉर्फ बॉल खेल में कुशल होंगे सरगुजा के खिलाड़ी – टी.एस. सिंहदेव
अम्बिकापुर 26 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के निकट सकालो ग्राम में स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पाँच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कॉर्फ बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में पंजाब, जम्म काश्मीर, आईपीएससी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विद्या भारती, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगना, आदि राज्यों की टीम भाग ले रही है। श्री टी.एस. सिंहदेव ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि कॉर्फ बॉल गंेद से खिलाडि़यों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। यह खेल इस क्षेत्र के लिए नया है, किन्तु शीघ्र ही सरगुजा के खिलाड़ी भी अपनी शारीरिक एवं मानसिक कुशलता एवं कुशाग्रता से इस खेल में निपुण हो जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाडि़यों की कुशलता की प्रशंसा करते हुये कहा कि जल्दी ही इस क्षेत्र के अधिकांश खिलाड़ी इस खेल में अपनी रूचि दिखाएंगे तथा बेहतर खेल का प्रदर्शन भी करेंगे। उन्हांेने बताया कि दिल्ली यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान इस खेल को खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। श्री सिंहदेव ने न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में नव-निर्मित बास्केट बॉल कोर्ट का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने भी खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। पी.टी.आई. श्री राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि कॉर्फ बॉल की टीम में कुल 16 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें आठ लड़के एवं आठ लड़कियां शामिल हैं। खिलाड़ी साढ़े तीन मीटर की ऊँचाई पर स्थित बास्केट में गेंद को डालते हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी तथा विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी उपस्थित थे।