December 24, 2018
16 वर्ष से घर में तिरंगा फहरा रहे केके श्रीवास्तव, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से हुए सम्मानित
रायपुर, 24 दिसम्बर (आरएनएस)। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स की अधिकृत संवाददाता सोनल शर्मा एवं राजेश शर्मा ने आज प्रेसक्लब रायपुर पहुंचकर आयोजित पत्रकारवार्ता में 16 वर्ष से केके श्रीवास्तव प्रशिक्षण अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने निवास स्थान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने पर उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित किया। पत्रकारवार्ता में केके श्रीवास्तव ने बताया कि वे 26 जनवरी 2002 से अपने निवास स्थान में तिरंगा फहरा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंदरी एवं उनके तीन बच्चों श्वेता, नीलम एवं पुत्र प्रखर का प्रमुख योगदान है। पत्रकारवार्ता में श्रीवास्तव ने अपना सम्मान होने पर इसे 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान होना निरूपित किया।