शासकीय विभागों में चर्चा आम कितने अफसरों पर गिरेगी गाज

रायपुर, 13 दिसंबर (आरएनएस)। राज्य की भाजपा सरकार के समय से जमे अधिकारियों और एकाधिकार चलाने वाले अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में दर्जनभर से अधिक शासकीय अफसर अपनी कुर्सियां खतरे में देख रहे हैं।
राज्य के शासकीय विभागों में इन दिनों यह चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा के शासनकाल में जिन अफसरों ने एकतरफा काम किया, अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे और भाजपा के एजेंटों के रूप में काम करते रहे, अब उन पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव के ठीक पूर्व भी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राज्य के ऐसे चुनिंदा अफसरों को आगाह किया था कि वे अपनी हरकतों से बाज आ जाएं और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, अन्यथा कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अफसरों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल ने भी एक बयान में यह कहा था कि राज्य में गिने-चुने अफसर जो कि उच्च पदों पर आसीन हैं, भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे अफसरों को सचेत हो जाना चाहिए और विधि सम्मत कार्य करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेताओं के इन बयानों का ऐसे अफसरों पर कोई असर नहीं हुआ और चुनाव के पूर्व तक वे अपना एकाधिकार चलाते रहे। अब उनके महकमे में यह बात तेजी से फैल गई है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उन अफसरों पर गाज गिरना तय है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »