December 8, 2017
ट्रांसपोर्ट ऑफिस में घुसकर तोडफ़ोड़, बलवा का मामला दर्ज
रायपुर, 04 दिसम्बर (आरएनएस)। जय हनुमान ट्रांसपोर्ट नगर के सामने 13-14 युवकों ने मिलकर एक युवक से मारपीट कर ट्रांसपोर्ट ऑफिस में घुसकर तोडफ़ोड़ किए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किए है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी निगम तिवारी पिता अजायब तिवारी 32 वर्ष जय हनुमान ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी सब्जी खरीदने के लिए निकला था तभी आरोपी निर्भय सिंह व माजित खान जय हनुमान ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे।