सड़क निर्माण में लगे ट्रेक्टर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
बीजापुर, 04 जनवरी (आरएनएस)। जिले के अंतिम छोर व तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने निर्माण कार्य मे लगे एक ब्लेड ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया है वही चालक को जान से मारने की धमकी भी दिये जाने की खबर है ।
जिले का सबसे संवेदनशील और पहुंच विहीन थाना पामेड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है, किन्तु नक्सली पहले से ही सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य का विरोध करते आ रहे है । पामेड़ से धर्माराम की बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है इसी दौरान गुरुवार शाम को अचानक नक्सलियों ने इस कार्य मे लगे ब्लेड ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया वही चालक को दुबारा काम नही करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए । इस घटना के बाद से अंदरूनी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।