मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
चर्मशिल्प विकास बोर्ड के गठन पर जताया मुख्यमंत्री का आभार
रायपुर, 17 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने चर्मशिल्प विकास बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। चर्मशिल्प विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष तरुण बिजौर, उपाध्यक्ष खिलावन बघेल व सदस्य सरोजिनी रात्रे ने मुख्यमंत्री से बोर्ड द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने चर्मशिल्प विकास बोर्ड के माध्यम से समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ चर्चा कर प्रयास करें कि शासन के सहयोग से समाज की बेहतरी के लिए कार्य किया जा सके, इस विषय में चर्मशिल्प विकास बोर्ड की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मेहर समाज के सदस्य और मेहर जनकल्याण समिति से जितेंद्र रात्रे कमल मिरझा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।