संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को, किसानों- मजदूरों को मिलेगा : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 30 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को मिलेगा। वहां के किसानों और मजदूरों को भी इसका लाभ मिलेगा। डॉ. सिंह ने आज दोपहर राजधानी रायपुर में प्रदेश सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार का शुभारंभ करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि फोर-जी का वह स्मार्ट फोन जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास है, वह अब गांव के मजदूरों के हाथों में भी रहेगा। छत्तीसगढ़ एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। प्रदेश के 50 लाख लोगों के हाथों में स्मार्ट मोबाइल फोन पहुंचेगा तो यह अपने आप में एक बड़ा चमत्कार होगा। अब हमारा छत्तीसगढ़ ‘स्मार्ट छत्तीसगढ़Ó के नाम से जाना जाएगा। राज्य में ट्रिपल-आईटी, भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) और आईआईटी जैसे राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षा संस्थान भी संचालित होने लगे हैं। प्रदेश के लोगों के जीवन में आने वाला परिवर्तन छत्तीसगढ़ के विकास का भी सूत्रधार बनेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »