April 23, 2022
गोठान से पंप व केबल वायर चोरी
महासमुंद, 23 अप्रेल (आरएनएस)। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम तोषगांव स्थित गोठान से अज्ञात चोरों ने पंप, सोलर पंप, केबल वायर को चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के अनुसार ग्राम तोषगांव के सचिव नयन सिदार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों ने गांव के गोठान में लगे सोलर पंप, पानी पंप तथा केबल वायर को चोरी कर लिया है। इसे एक वर्ष पूर्व ही स्थापित किया गया था। चोरी गई सामान की कुल कीमत 21000 रुपए आंकी गई है।