December 18, 2018
ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग पर राहुल ने खेद जताया
नयी दिल्ली ,18 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई के एक ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने के कारण आठ लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, मैं झुलसे हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने की यह घटना सोमवार को हुई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए।