दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ ,27 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के पास सोमवार शाम एसटीएफ व मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय दो लाख का इनामी अमित बावरिया ढेर कर दिया गया। एसटीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से अर्टिगा कार के अलावा इंग्लिश पिस्टल, तमंचा, कारतूस आधार कार्ड आदि बरामद किये हैं। नोएडा एसटीएफ टीम शातिर इनामियों की तलाश में थी, तभी जानकारी मिली कि एक्सप्रेस वे पर कील लगा पट्टा डालकर गाड़ी पंचर कर लूट करने वाला गिरोह एक्सप्रेस वे के नौहझील क्षेत्र में है। इस पर एसटीएफ ने नौहझील पुलिस के साथ सर्विस रोड पर सक्रिय हो गई। गांव पारसौली के समीप बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस को देखते ही अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस व एसटीएफ ने बचाव व बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश व दो पुलिस कर्मियों के गोली लग गयी। शातिर के तीन साथी जंगल की ओर भाग गये। गोली लगने से घायल बदमाश व पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील लेकर आई। हालत चिंताजनक होने पर बदमाश को वहां से मथुरा रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि बदमाश की शिनाख्त अमित बावरिया, निवासी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीशचंद्र, सीओ मांट धर्मेन्द्र कुमार चौहान मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिंक टीम ने जांच के लिये सैंपल इक_ा किये। पुलिस ने मौके से अर्टिगा कार, एक इंग्लिश पिस्टल,दो तमंचा,आधार कार्ड आदि बरामद कर कब्जे में ले लिये हैं।एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शातिर बदमाश अमित बावरिया के अलावा दो एसटीएफ के जवान भी घायल हुए हैं। मृत बदमाश पर मथुरा पुलिस की ओर से एक लाख व अलीगढ़ व पलवल पुलिस की ओर से 50-50 हजार का इनाम था।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »