December 17, 2018
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
रायपुर, 17 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खचाखच भरी दर्शक दीर्घा के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अम्बिकापुर टी.एस. सिंहदेव एवं दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू को राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित देश के राष्ट्रीय स्तर के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
००