December 17, 2018
राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली ,17 दिसंबर (आरएनएस)। शीलकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद ही हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई अन्नाद्रमुक और द्रमुक के नेता प्लेकार्ड थामे हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। वे कावेरी नदी पर प्रस्तावित बांध बनाए जाने के खिलाफ विरोध कर रहे थे।
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन हंगामे व शोरशराबे के बीच सुनाई नहीं दिया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।