नकली सोना रखकर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश
दुर्ग, 02 नवंबर (आरएनएस)। शहर के संतराबाड़ी में मन्नापुरम फाईनेंस कंपनी में नकली सोना रखकर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। बताया जाता है कि गिरोह के सदस्यों ने रायपुर के पंडरी ब्रांच को भी करीब 10 लाख रू का चुना लगा चुके है। गिरोह के सदस्यों ने बिलासपुर ब्रांच में भी 6 लाख का चुना लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार दुर्ग पुलिस ने पश्चिम बंगाल से भिलाई लाया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल, चार वोटर आइडी 11 एटीएम , 7 आधारकार्ड, पेन कार्ड सहित नकली जेवरात और 1 लाख 90 हजार रू जप्त किया है। आरोपियों में चिरंजन शाह 28 वर्ष निवासी इंदिरा नगर पश्चिम बंगाल ,दिनेश शाह 30 वर्ष निवासी 24 परगना पश्चिम बंगाल बंटी शाह 33 वर्ष निवासी जगतदल पश्चिम बंगाल तथा आकाश शाह 21 वर्ष निवासी भाटापारा पश्चिम बंगाल है।