मुख्यमंत्री आज पेश करेंगे अनुपूरक बजट
रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
प्रश्रकाल के बाद मुख्यमंत्री डा. सिंह विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक बजट पेश करने के बाद अनुपूरक की अनुदान मांगों पर चर्चा भी होनी है। लेकिन जिस तरह से सत्र के पहले दिन कांग्रेस का प्रदर्शन रहा उससे आशंका यही जताया जा रहा है कि कहीं मानसून सत्र की सभी बैठकें हंगामेदार होंगी। कांग्रेस ने सत्र के पहले दिन ही सीडी मुद्दे पर रिंकू खनूजा की मौत के मामले में सदन में जमकर हंगामा किया और इस पर काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग। लेकिन अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया गया, जिसके बाद कांग्रेस के हंगामे के कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस के आक्रामक रूख को देखते हुए यहीं संभावना जतायी जा रही है कि कल भी कांग्रेस कुछ मुद्दों पर सदन में जमकर हंगामा कर सकता है।