गजराज प्रोजेक्ट में अब तक 19 करोड़ 84 लाख से अधिक राशि व्यय
रायपुर, 08 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा में आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित जोगी द्वारा राज्य में गजराज प्रोजेक्ट का उठाए मामले में वन मंत्री महेश गागड़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का लांचिंग वर्ष 2015-16 में की गई थी। लांचिंग के बाद इस प्रोजेक्ट में अब तक 19 करोड़ 84 लाख 45 हजार 491 रूपये की राशि व्यय हो चुकी है।
वनमंत्री ने बताया कि उक्त राशि स्टॉपडेम निर्माण, तालाब निर्माण, चारागाह विकास, सोलर लाईट, मास्क लाईट, एनीकट निर्माण, मिट्टी बांध निर्माण, हाथी सहायता केन्द्र, प्रचार-प्रसार, वॉटर बॉडी, हाथी प्रभावित क्षेत्रों में अध्ययन हेतु मेनेजमेंट निर्माण प्लॉन, फसल क्षतिपूर्ति की अंतर की राशि भुगतान, एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर एण्ड रिहैबिलिटेशन सेंटर पिंगला इत्यादि कार्यों में किया जा चुका है। वनमंत्री ने अमित जोगी के एक अन्य सवाल के जवाब में यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट के दौरान अब तक 199 जनहानि हो चुकी है।