रायपुर, 26 सितंबर (आरएनएस) ।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितम्बर को सबेरे 10 बजे टूरिज्म कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। टूरिज्म कॉन्क्लेव छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा इसका आयोजन राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।