March 26, 2018
प्रधानमंत्री आवास और सौभाग्य योजना में धमतरी जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 26 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने धमतरी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना और सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत हो रहे कार्यों की विशेष रूप से तारीफ की है। उन्होंने जनता से मिले फीडबैक का आंकलन करते हुए कहा कि इन दोनों योजनाओं में जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में हितग्राहियों को पक्के मकान निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का भुगतान बेहतर ढंग से हो रहा है और इस मामले में यह जिला प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ है।